अपनी ही गाँव की लड़की को भगाकर मंदिर में रचा दी शादी, क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म

चमोली। पहाड़ में विवाह के लिए लड़कियों की बढती डिमांड देख जहाँ बडे तादाद में युवा अविवाहित हो रहे हैं वहीं कई युवाओं ने इसका तोड़ निकालते हुए पडोसी देश नेपाल की लडकियों से शादी करना आरम्भ कर दिया। लेकिन इससे भी एक कदम आगे एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जहाँ पर युवक ने अपनी गाँव की युवती को भगाकर मंदिर में व्याह रचा दिया।
मामला विकासखण्ड पोखरी के एक गाँव का बताया जा रहा है जहाँ गाँव के ही एक युवक का अपनी गाँव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि बीती 16 दिसम्बर को दोनों ने भागकर कालीमठ मंदिर में माँ काली का आशीर्वाद लेकर विवाह कर लिया। अब इस प्रकरण को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
सूत्रों के मुताबिक युवक युवती के परिजनों द्वारा अब तक इस मामले को लेकर थाने में किसी भी तरह की कोई तहरीर नहीं दी गई है।