राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में एन एस एस के छात्र-छात्राओं ने ई- रक्तकोष में करवाया पंजीकरण
राजेश्वरी राणा
पोखरी । सोमवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रोवर्स रेंजर्स द्वारा ई- रक्त कोष में पंजीकरण करवाया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी की मेडिकल टीम द्वारा ई- रक्त कोष में छात्र छात्राओं का पंजीकरण किया गया। इस ई रक्त कोष पंजीकरण कार्यक्रम में 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया लेकिन 40 छात्र-छात्राओं द्वारा पंजीकरण करवाया गया, साथ ही महाविद्यालय के कार्मिकों द्वारा भी रक्त कोष में पंजीकरण कराया गया।
रोवर्स लीडर डॉ रेनू सनवाल ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है।इससे कहीं लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सकता है ।इस लिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान कर इस महापुणय के कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपना योगदान देना चाहिए तथा अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए । रक्तदान के लिए छात्र-छात्राओं में उत्साह दिखाई दिया। ई- रक्तकोष पंजीकरण कार्यक्रम में रक्तदान शपथ एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरती रावत कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभाग अध्यक्ष भूगोल डॉ अंजलि रावत, विभाग अध्यक्ष शिक्षा शास्त्र डॉ. अंशु सिंह, डॉ. राजेश भट्ट सहित , महाविद्यालय के तमाम प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद थे । फोटो सलंग्न