Omicron टेस्ट करने वाली पहली kit को ICMR ने दी मंजूरी, Tata Medical ने की है तैयार

0
Share at

 Omicron टेस्ट करने वाली पहली kit को ICMR ने दी मंजूरी, Tata Medical ने की है तैयार



Corona virus के नए variant Omicron की testing के लिए Indian Council of Medical Research (ICMR) ने OmiSure kit को मंजूरी दे दी है। OmiSure किट को Tata Medical ने तैयार किया है।

देश में मिल चुके हैं ओमिक्रॉन के 1800 से अधिक मामले

देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में Coronavirus के नए Variant Omicron के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 संक्रमित recover हो चुके हैं। Union Health Ministry के मुताबिक, नए variant के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 568 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 382, राजस्थान में 174, केरल में 185, गुजरात में 152 और तमिलनाडु में 121 केस सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed