कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने किया विभिन्न गाँवों का जन सम्पर्क, मिल रहा अप्रत्याशित समर्थन

कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने अगस्त्यमुनि ब्लॉक के विभन्न गाँवों में आज जनसंपर्क किया । इस दौरान उन्होने कुछ गाँवों में नुक्कड़ सभाऐं भी की । गाँव के लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर मनोज रावतजी का स्वागत किया । उनकी नुक्कड सभाओं में बडी संख्या में ग्रामीण पहुँचे । जिनमें महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा थी ।
अपनी नुक्कड़ सभाओं में उन्होने बताया कि विपक्ष लोकतंत्र का एक महत्तवपूर्ण पहलू है । और उन्होने विपक्ष में रहते हुए विपक्ष के विधायक के धर्म को बखूभी निभाया है। उन्होने कहा कि 6 साल पहले उन्होने सबसे पहले भू कानून का मुद्दा विधानसभा में उठाया । चुटकी लेते हुए वो बोले कि भाजपा इस समय प्रवासी उत्तराखण्डियों को लाने के लिए दिल्ली ,चंडीगढ में बस लगा रही है ताकि वो लोग भाजपा के पक्ष में वोट कर सके । लेकिन भू कानून के मुद्दे का सबसे ज्यादा प्रभाव इन प्रवासियों पर ही है । और इसलिए वो सभी लोग कांग्रेस के पक्ष में वोट करेंगे ।

बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर उन्होने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ के साथ अब बेटों को भी बचाना होगा । क्योंकि हम लोग अपना पेट काटकर बेटों को पढाने के लिए शहरों में भेज रहे हैं । लेकिन सरकारी नौकरियाँ ना आने से वो बेरोजगार हैं । युवा प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी तो करते है लेकिन परिक्षा पास नहीं कर पाते हैं । क्योंकि सरकार ने हाकम सिंह जैसे लोगों को बढावा दे रही है जो कि पेपर लीक करवाते है ।
और अब एक नया संकट बेरोजगार युवाओं के सामने है कि उनकी शादी नहीं हो पा रही है ।
उन्होने कहा पहले सरकार ने यात्रा को कहीं दूसरी जगह डाईवर्ट किया जिससे हमारे युवोओं का रोजगार खत्म हो गया । सरकारी नौकरी सरकार निकाल नहीं रही । फौज में हमारे बेटे जाते थे लेकिन वहाँ भी भर्ती नहीं किया जा रहा । उन्होने कहा कि गढवाल रैजिमेंट की 26 बटालियन है । लेकिन वहाँ भर्ती नहीं की जा रही है । रोजगार के हर अवसर सरकार खत्म कर रही है । उन्होने कहा कि भाजपा के लोग खुद को सनातनी कहते है भगवा पहनते हैं । लेकिन उन्हे भगवे का महत्तव नही पता है । ये लोग जय श्री राम का नारा लगाते है लेकिन हर कुकर्म करते हैं । जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के साथ बदरीनाथ विधायक लखपत बटौला भी मौजूद रहे ।