जखोली के धारकुंडी बांगर में बीती रात भारी वर्षा के बीच भूस्खलन से 16 कमरे व दुकाने बह कर लस्तर नदी में समा गई है

Share at

जखोली विकासखंड के धारकुंडी बांगर में बीती रात भारी वर्षा के बीच भूस्खलन से 16 कमरे व दुकाने बह कर लस्तर नदी में समा गई है। गनीमत रही की जिस वक्त यह घटना हुई उस समय परिवारजन मकान से बाहर निकल गये थे। हालांकि मकान के अंदर का सामान भी लस्तर नदी में समा गया। पीडित बैशाख सिंह ने प्रशासन से और सरकार से क्षतिपूर्ति की मांग की है। उधर भाजपा जिलाध्यक्ष व इस क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य महावीर पंवार ने इसकी सूचना उप जिलाधिकारी जखोली एवं पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता रुद्रप्रयाग को देकर तत्काल स्थलीय निरीक्षण करने एवं भूस्खलन को रोकने के लिए प्रयास करने की मांग की। राजस्व उप निरीक्षक व तहसील घटना स्थल के लिए रवाना हो गये हैं।

You may have missed