आरक्षी राजेश कुमार की इमानदारी बनी मिशाल

केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ केदारनाथ चौकी में तैनात आरक्षी राजेश कुमार को अपनी ड्यूटी के दौरान एक पर्स मिला, जिसमें कि कुछ पैसे और कागजात थे। ऐसे में इस पर्स को वास्तविक स्वामी तक पहुंचाये जाने हेतु उनके द्वारा केदारनाथ मन्दिर के समीप बनाये गये खोया पाया केन्द्र के अनाउंसमेंट कराया गया। परन्तु कोई भी नहीं आया। रुक-रुक कर अनाउंसमेंट करने के कुछ देर बाद बदहवास हालत में एक महिला खोया पाया केन्द के पास पहुंची, इनके पर्स में इतनी धनराशि थी कि इनका बदहवास होना स्वाभाविक था। दरअसल इनके खोये पर्स में कुल 30 हजार रुपये की धनराशि थी, इस पर्स में रखे जरूरी कागजात व फोटो इन महिला के ही होने पाये गये, जिस पर आरक्षी राजेश द्वारा यह पर्स इन महिला के सुपुर्द किया गया। महिला द्वारा अपना पर्स सकुशल मिलने पर नम आंखों के साथ आरक्षी राजेश सहित उत्तराखण्ड पुलिस परिवार का आभार प्रकट किया गया। इतनी बड़ी रकम यदि किसी की खो जाये और फिर मिल भी जाये तो स्वाभाविक ही है कि, उसकी आंखें नम जरूर हो जाये। आरक्षी राजेश कुमार की ईमानदारी केदारपुरी में चर्चा का विषय बनी हुई है।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page