पशुपालन विभाग ने लंपी बीमारी से निपटने के लिए कसी कमर

Share at

राजेश्वरी राणा केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ पोखरी विकासखंड में पशुओं में फैली लंपी बीमारी से लड़ने के लिए पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने कमर कस ली है , विदित है कि पूरे विकास खण्ड के गांवों में लंपी बीमारी का कहर जारी है तथा बड़ी संख्या में गाय ,बैल ,बछड़े मर गये है ।तथा इस बीमारी से संक्रमित है , लेकिन पशुपालन विभाग पोखरी के पशुचिकित्साधिकारी डा अमित पंवार के नेतृत्व में फार्मेसिस्ट आशीष रावत , राकेश सती , महेन्द्र रावत , यशवंत नेगी , अवनीश , कैलाश चन्द , सत्येन्द्र , सहित तमाम पशु कर्मियों ने लपी बीमारी से लडने के लिए कमर कस ली है ,तथा गांव गांव जाकर पशुओं का ईलाज करना शुरू कर दिया है , जिसके तहत पशुओं का टीकाकरण कर उन्हें दवाईयां दी जा रही है ,डा अमित पाल पवार और फार्मेसिस्ट आशीष रावत ने बताया कि अब तक विकास खण्ड के देवर , देवस्थान ,आली ,सतूण , रौता ,चौडी ,मजयाणी ,गुणम ,नैल नौली ,मसोली ,पार्टी ,जखमाला ,श्रीगढ ,रडुवा काण्ड ई चन्द्रशिला ,डुंगर ,किमोठा सहित अधिकांश गांवों में पशुओं का टीकाकरण कर उन्हें दवाईयां वितरित कर दी गयी है , बाकी गांवों में भी शीघ्र ही बीमार पशुओं का टीकाकरण कर उन्हें दवाईयां वितरित कर दी जायेंगी । लंपी बीमारी एक महामारी है इस पर काफी हद तक नियत्रण पा लिया गया है । बीमार पशुओं के ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा बहुत जल्दी बीमारी पर नियंत्रण पा लिया जायेगा ।वहीं प्रमुख प्रीती भण्डारी , ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी कनिष्ठ प्रमुख जय कृत विष्ट , प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा ,रौता के प्रधान बीरेंद्र सिंह राणा ,भाजपा नेता जितेंद्र सती ,काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा ,तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी ,किमोठा के प्रधान मधुसूदन किमोठी कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी , सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने पशुपालन विभाग के कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार से सीमित मात्रा में दवाईयां मिलने पर भी वे सराहनीय कार्य कर रहे हैं । दिन-रात मेहनत कर गांव गांव जाकर पशुओं का ईलाज कर रहे हैं , उन्हें दवाईयां वितरित कर पशुओं का टीकाकरण कर रहे हैं ,जो उनका एक सराहनीय प्रयास है ,इनकी मेहनत से इस लंपी महामारी पर बहुत जल्दी ही काबू पा लिया जायेगा ।

You may have missed