केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर शांति व्यवस्था भंग कर रहे 4 घोड़ा खच्चर संचालक चढ़े पुलिस के हत्थे

Share at

केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ गत दिवस 23 जून 2023 को दिन के समय केदारनाथ धाम यात्रा के पैदल मार्ग पर भीमबली से आगे के पुल (पुराना रामबाड़ा क्षेत्र) के पास 04 घोड़े-खच्चर वाले आपस में ही बुरी तरीके से लड़ झगड़ कर मारपीट कर रहे थे। जिस कारण केदारनाथ धाम के लिए जाने व वापस आने वाले यात्रियों में भी भय व डर का माहौल उत्पन्न होने के साथ ही वहां पर शान्ति व्यवस्था प्रभावित हुई थी। इस घटना पर चौकी भीमबली से सम्बन्धित ड्यूटियों में तैनात पुलिस कार्मिकों ने तुरन्त स्थिति को सम्भालकर पैदल यात्रा सुचारु कराकर इन सभी को पकड़ कर पुलिस चौकी भीमबली पर लाया गया, इनसे आवश्यक पूछताछ करने के उपरान्त इनके द्वारा किये गये कृत्य पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु इन सभी को नीचे भिजवाया गया। इस घटनाक्रम में 03 नेपाली व 01 स्थानीय व्यक्ति शामिल थे। इस घटनाक्रम में मौजूद रहे व्यक्ति लक्ष्मण सिंह के भाई सज्जन सिंह पुत्र कृपाल सिंह, निवासी मथ्या गांव, थाना गुप्तकाशी, जिला रुद्रप्रयाग ने कोतवाली सोनप्रयाग पर लिखित में शिकायत दी कि उनका भाई कल दिनांक 23.06.2023 को केदारनाथ से सवारी लेकर गौरीकुण्ड की ओर आ रहा था, दिन के समय करीब 12 बजे के आस-पास उनका भाई लक्ष्मण भीमबली पर पहुंचा तो तीन नेपाली घोड़े संचालकों ने उसके भाई के साथ मारपीट कर उसे मारकर नदी में फेंकने की धमकी दी गयी। मारपीट के कारण उसके भाई को काफी चोटें आई हैं। शिकायतकर्ता की नामजद शिकायत के आधार पर कोतवाली सोनप्रयाग पर भा0द0वि0 की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।इसके अतिरिक्त इनके विरुद्व शान्ति भंग करने के सम्बन्ध में चौकी भीमबली पुलिस के स्तर से कार्यवाही भी की गयी है।

You may have missed