केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग ने की वनाग्नि की घटनाओं को रोकने की तैयारी

राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

पोखरी । वनागनि से जंगलों को बचाने हेतू केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के कर्मचारियों द्वारा वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी के नेतृत्व में सिरोपाणी से लेकर बामनाथ तक के चीड़ के जंगल में फायर लाईन ,फायर वटियाओ, वनीकरण के चारों तरफ साफ सफाई कर कूड़ा , करकट पिरुल एकत्रित कर उसे जलाकर नष्ट किया गया।

वनागनि काल शुरू होने वाला है , जिस वजह से केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के कर्मचारियों द्धारा सतर्कता वरतनी शुरू कर दी गयी है , जिससे वनों को आग से बचाया जा सके ,,इसी क्रम में आज केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के कर्मचारियों द्वारा शिरोपाण से लेकर वामनाथ तक के चीड़ के जंगल में फायर वटियाओ ,वनीकरण के चारों तरफ तथा फायर लाईन की साफ सफाई कर कूड़ा करकट तथा पिरुल को एकत्रित कर उसे जलाया गया ,वनागनिकाल को देखते हुये केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के कर्मचारियों द्धारा वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी के नेतृत्व में ऐतिहाती कदम उठाने शूरु कर दिये गये है, जिससे वनों में वनागनि की घटनाओं को रोका जा सके।

वन सम्पदा को होने वाले नुक्सान से बचाया जा सके ,इसी क्रम में वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी के नेतृत्व में वन कर्मियों द्धारा शिरोपाणी से लेकर बामनाथ तक के चीड़ के जंगल में वनीकरण के चारों तरफ सफाई कर कूड़ा करकट एकत्रित कर उसे जलाया ,फायर वटियाओ , फायर लाईनों की सफाई कर कूडे ,करकट ,पिरुल को एकत्रित कर उसे जलाकर नष्ट किया , जिससे वनों को आग लगने से बचाया जा सके ,रेंजर नवल किशोर सिंह नेगी ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा ,इस अवसर पर वन दरोगा आनन्द सिंह रावत ,वन आरक्षी संदीप कण्डारी विपिन झिकवाण ,रजत सहित तमाम वन कर्मी और वन श्रमिक मौजूद थे ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page