चोपता क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के नाम पर दलितों और कमजोर तबके की रोजी रोटी सरकार ने छीनी – यशपाल आर्य

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के पक्ष में मतदान करने के लिए आज केदारनाथ के अगस्तमुनी ब्लॉक के स्यूपुरी ,सतेराखाल ,दुर्गाधार चोपता,कुण्डा दानकोट और स्वारी ग्वांस में नुक्कड सभाऐं व जन संपर्क किया। इस दौरान आम लोगों में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रति खासा उत्साह दिखाई दिया । जिन गाँवों में जनसम्पर्क के लिए नेता प्रतिपक्ष और प्रत्याशी मनोज रावत पहुँचे ,उनका स्वागत ढोल बजाकर किया गया ।

जनसंपर्क के दौरान नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत का जोरदार स्वागत किया गया । इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सराकर पर तीखा प्रहार करते हुए कहा जिस जमीन पर 40 -50 साल से अनुसूचित जाति जन जाति और कमजोर तबके के लोग रह रहे थे अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनकी दुकानों, ढाबों को तोड़ दिया गया । और उनसे उनकी रोजी रोटी सरकार ने छीन ली । इसके साथ ही केदारनाथ यात्रा को डाईवर्ट करने का आरोप भी नेता प्रतिपक्ष ने सराकर पर लगाया । सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है । भाजपा संगठन और सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाकम सिंह जैसे अपराधी जो पेपर लीक करने वाले गिरोह चलाते है उन्हें सरकार संरक्षण देती है ।

यशापल आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ की भूमि सरकार कुछ बाहरी लोगों को बेचने की तैयारी कर रही है । उन्होने कहा कि मनोज रावत ही वो पहले विधायक थे जिन्होने भू कानून के मसले को सदन में मजबूती से उठाया ।

कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने तल्ला नागपुर क्षेत्र की विरासत और उस इलाके से निकली प्रतिभाओं के बारे में बताते हुए कहा कि ओ एन जी सी जैसी नवरत्न कंपनी के पहले चैयरमेन इसी इलाके से थे । लेकिन उन्होने चिंता जताते हुए कहा कि तल्ला नागपुर का विकास जिस गति से होना चाहिए था वो नहीं हुआहुआ।

इस दौरान पार्टी के चोपता ब्लॉक अध्यक्ष संपन्न नेगी,व्यापार संघ चोपता के अध्यक्ष योगम्बर कुनियाल ,दीप राणा,बूथ अध्यक्ष गणेश नेगी ,जी पी एस कठैत ,उमैद सिंह गुसांई ,प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह गुसांई मौजूद रहे । ।

Share

You cannot copy content of this page