नशे में चूर युवाओं ने मचाया हुडदंग, कई वाहनों को पहुंचाया नुकसान

भानु भट्ट केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ कल देर रात जवाहर नगर अगस्त्यमुनी मे नशे मे धुत युवाओें ने फ़िल्मी स्टाइल में अपनी कार न o uk 13T A 7770 से कही दुपहिया वाहन रौंदे,बता दें कि रात करीब 11 बजे बेडबगड अगस्त्यमुनी निवासी आयुष गुसाई पुत्र कर्ण सिंह गुसाई व उनके दोस्त जो कि शराब के नशे इतने धुत थे,कि पी o जी o कॉलेज जवाहर नगर अगस्त्यमुनी सड़क किनारे दर्जनों दुपहिया वाहनों को फ़िल्मी स्टाइल में ठोकते गये जब लोगो ने गाड़िया, ठुकने की आवाज़ सुनी तो मौके पर पहुँचे।

उन्हें समझना चाहा किन्तु युवा नशे मे इतने धुत थे कि किसी की सुनने को राजी नहीं थे।और न नहीं जुर्म कबूल करने को राजी थे तब स्थानीय निवासियों ने उनके परिजनों को उक्त सूचना दी व मौके पर बुलाया, किन्तु वो भी उल्टा लोगों को धमकाने लगे तब उक्त सूचना थाना अगस्त्यमुनी को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस से युवाओें ने जुर्म कबूल किया, व दुपहिया वाहन मालिकों ने थाना अगस्त्यमुनी में तहरीर दी व वाहनों पर हुए नुकसान की भरपाई की गुहार लगाई है।