ज्वानिंग देने के बाद पशु चिकित्साधिकारी 5 माह से मेडिकल अवकाश पर

Share at

राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस

पोखरी । पशु चिकित्सालय पोखरी में लम्बे समय से पशु चिकित्साधिकारी का पद रिक्त ज्वानिंग देने के बाद पशु चिकित्साधिकारी 5 माह से मेडिकल अवकाश पर ,,प्रभारी पशु चिकित्सक के भरोसे पशु चिकित्सालय ,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर की तत्काल पशु चिकित्सालय पोखरी में पशु चिकित्साधिकारी की नियुक्ति की मांग , प्रमुख प्रीती भण्डारी नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल रावत कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी कुंवर सिंह चौधरी ,, भाजपा नगर अध्यक्ष जितेंद्र सती ब्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रकाश सेमवाल ब्लाक अध्यक्ष बीरेंद्र राणा क्षेत्र पंचायत सदस्य भरत नेगी सनतोष नेगी ,नैल के प्रधान सत्येन्द्र सिंह रमोला सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि विकास खण्ड मुख्यालय में स्थित पशु चिकित्सालय में विगत 5 मास से पशु चिकित्साधिकारी का पद रिक्त पड़ा हुआ है

,यहां पर जून माह में नये पशु चिकित्साधिकारी ने ज्वाइनिंग दी थी लेकिन जुलाई माह से वे अवकाश पर हैं ,,जिस कारण पूरे विकास खण्ड के पशु पालकों को अपने मवेशियों का ईलाज करवाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , वर्तमान में यहां का प्रभार सरमोला के पशु चिकित्साधिकारी के पास है ,जिनके पास गौचर ,नैनीसैण का भी प्रभार है , कार्य की अधिकता के कारण वे पोखरी पशु चिकित्सालय को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं , जिस कारण पशु पालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,लियाजा अबिलम‌‌‌ पशु चिकित्सालय पोखरी में पशु चिकित्साधिकारी की तैनाती की जाय ,वरना वे क्षेत्रीय जनता के साथ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे ,जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ,वहीं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा प्रलयकरनाथ से बात करने पर उन्होंने बताया कि पोखरी में तैनात पशु चिकित्साधिकारी मेडिकल पर चले गये है , वर्तमान में उनका वेतन भी नहीं निकल रहा है ,पूरे जिले में 50 प्रतिशत पशु चिकित्सकों के पद रिक्त पड़े हुये है , फिलहाल मौजूद पशु चिकित्सकों को अन्य जगहों का अतिरिक्त प्रभार देकर काम चलाया जा रहा है ,शासन से नये पशु चिकित्साधिकारियो की तैनाती होने पर खाली जगहों पर नये पशुचिकित्साधिकारियो की तैनाती कर दी जायेगी ।

You may have missed