अचानक विधायक की कार की छत पर चढ़कर जोर-जोर से चिल्लाने लगा युवक, देखकर सकते में आए लोग

नवरात्र के पहले दिन जाम ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। जाम से परेशान एक युवक ने यहां हंगामा शुरू कर दिया। युवक इस दौरान यहां से गुजर रहे विधायक के वाहन की छत पर चढ़ गया।
नवरात्र के पहले दिन बड़ी संख्या में सुबह से ही श्रद्धालु पूजा अर्चना व स्नान के लिए त्रिवेणी घाट पहुुंचना शुरू हो गए थे। जिससे यहां दिन भर भीड़ रही। सुबह करीब साढ़े आठ बजे त्रिवेणी घाट चौकी के पास एक युवक अचानक एक कार की छत पर चढ़ गया और चिल्लाने लगा। जिससे वहां मौजूद लोग सकते में आ गए। कार पर विधायक की प्लेट लगी थी। हालांकि कार में केवल चालक ही सवार था।
घटना से यहां जाम भी लग गया। जिससे यहां मौजूद अन्य लोगों को भी खासी दिक्कतें हुईं। पुलिस ने युवक को कार की छत से उतारा और चौकी ले आए। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है। युवक के परिजन पूर्व में उसे चौकी भी लाए थे।