थराली पहुंचा एकल विद्यालय का रथ क्षेत्र वासियों ने किया भव्य स्वागत

Share at

नवीन चन्दोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ आज एकल विद्यालय का रथ थराली पहुंचा, जिसमें स्थानीय लोगों ने राम लक्ष्मण और सीता मैया की मूर्ति के दर्शन किए। यह मूर्तियां विशाल मंदिरों में मंत्रों द्वारा सिद्ध कर पूरे क्षेत्र में गांव गांव घुमाई जा रही है और घर घर जाकर इस मूर्ति के दर्शन करवाए जा रहे हैं। एकल विद्यालय सिमलसैंण की आचार्य बबीता देवी तथा अन्य आचार्य द्वारा रथ यात्रा का स्वागत किया गया। साथ ही सिमलसैंण गांव के ग्रामीणों ने भी इस रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया। आचार्य बबीता देवी ने बताया कि 4 वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चों को हिंदू धर्म, हमारी संस्कृति और संस्कृत को बचाने के प्रयास से यह एकल विद्यालय खोला गया है, ताकि हमारा धर्म सनातन धर्म सदैव बना रहेे और मेरा प्रयास रहेगा कि मैं बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकूं।