ब्रेकिंग न्यूज़ गुप्तकाशी : दो बेटो ने की बाप की बेरहमी से हत्या, जलाने का का किया प्रयास, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रूद्रप्रयाग। गुप्तकाशी क्षेत्र के त्रिवेणी घाट पर दो बेटो द्वारा अपने पिता की धारदार हत्यार से हत्या कर दी। शव को जलाने का प्रयास किया जा रहा था किन्तु तब तक स्थानीय लोगों को पता चला और पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया।

जानकारी के अनुसार गुप्तकाशी क्षेत्राअंतर्गत ग्राम सभा बेडूला में मनीष पुत्र बलबीर राणा उम्र 23 वर्ष व अमित पुत्र बलबीर राणा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बेडुला थाना गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग द्वारा बीति रात्रि को अपरिहार्य कारणों से अपने पिता बलवीर पुत्र सूरसिंह राणा उम्र 52 वर्ष की त्रिवेणी घाट के नजदीक धारदार हथियारों से प्रहार कर हत्या कर दिया गया। आज प्रातः उपरोक्त मनीष व अमित द्वारा मृतक को जलाने का प्रयास किया गया। गुप्तकाशी थाने में सूचना मिलने पर गुप्तकाशी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया। साथ ही दोनों हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page