ब्रेकिंग न्यूज़ बसुकेदार : घात लगाये गुलदार ने महिला को किया घायल

भानु भट्ट/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

रूद्रप्रयाग/बसुकेदार। तहसील मुख्यालय की नैनी पोंडर गांव में घात लगाये गुलदार ने घास लेने गई महिला पर हमला घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए बसुकेदार चिकित्सालय लाया गया। जहाँ उनका उपचार चल रहा है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय फुलई देवी पत्नी राजेश बिष्ट पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। शाम करीब 3 बजे उक्त महिला घास लेने घर से से 200 मीटर दूर गई थी कि घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। काफी मशक्कत के बाद महिला ने अपनी जान गुलदार से बचाई। वहीं इससे पूर्व में गुलदार गौशाला से कहीं मवेसियों को अपना निवाला बना चुका है। वहीं महिला के पति ने आनन फानन में महिला को स्वास्थ्य केंद्र बसुकेदार में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया जहां डॉक्टर नेप्रथम उपचार कर रहे हैं।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page