राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी का अभिमुखीकरण कार्यक्रम संपन्न

नवीन चन्दोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चितीकरण प्रकोष्ठ के छात्र संतुष्टि सर्वे पर आयोजित दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का द्वितीय दिवस में कला वर्ग के विद्यार्थियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ करते हुए छात्रों को नैक की कार्यप्रणाली एवं इसमे छात्र-समुदाय की सहभागिता पर व्याख्यान देते हुए छात्रों को नैक द्वारा संचालित सर्वे में निष्पक्ष रूप से भाग लेने के दीर्घकालीन महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम में आईक्यूएसी संयोजक डॉ. प्रतिभा आर्य द्वारा पीपीटी के माध्यम से कला वर्ग के छात्र छात्राओं को सर्वे की प्रश्नावली एव उसके मंतव्य पर विस्तृत संबोधन के साथ उनकी प्रश्नावली संबंधी विभिन्न शंकाओं का समाधान किया गया। डॉ. प्रतिभा आर्य ने बताया कि एसएसएस का सर्वे महाविद्यालय की आगामी दिनों में गुणवत्ता को सुनिश्चित करेगा तथा बेहतर ग्रेडिंग में मददगार होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित जोशी द्वारा किया गया तथा प्रश्नावली की विस्तृत जानकारी रजनीश कुमार द्वारा दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को सूक्ष्म जलपान दिया गया. इस अवसर पर प्राध्यापक शंकर राम, मनोज कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ जमशेद अंसारी, डॉ सुनीता भंडारी आदि प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page