बालकों के हित में 24×7 कार्य कर रहा है रुद्रप्रयाग जनपद चाइल्ड हेल्पलाइन

रूद्रप्रयाग। चाइल्ड हेल्पलाइन एक ऐसा माध्यम है जो पूरे देश के लाखों बच्चों के लिए उम्मीद की किरण है। बच्चों के लिए यह सेवा 24 घंटे, साल के 365 दिन, मुफ़्त, आपातकालीन सेवा है। चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के द्वारा न केवल बच्चों की आपातकालीन जरूरतें पूरी की जाती है बल्कि उनकी दीर्घकालिक देखभाल और पुनर्वास के लिए उचित माध्यमों से भी जोड़ा जाता है।

रुद्रप्रयाग जनपद में अक्टूबर 2023 से चाइल्ड हेल्प लाइन 24×7 कार्यरत है जिसमें परियोजना समन्वयक सहित, 2 सुपरवाइजर और 3 केस वर्कर कार्यरत हैं। अभी तक चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के माध्यम से जनपद में अलग अलग प्रकार के 102 मामलों का पंजीकरण कर उन्हें सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। जनपद में जितने भी अनाथ एवं एकल अभिभावक वाले, गंभीर बीमारियों से पीड़ित अभिभावकों के तथा विकलांग बच्चे शामिल हैं, उन्हें स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ दिलाया गया है जिसमें उन्हें 4000 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाते हैं। इसके अलावा 3 बाल विवाह होने से रोके गए हैं।इसके अलावा यदि किसी भी पीड़ित बालक अथवा बालिका द्वारा 1098 पर शिकायत दर्ज करवाई जाती है चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा उस मामले का त्वरित संज्ञान लेकर उसका निराकरण किया जाता है।

Share

You cannot copy content of this page