राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में अभिभावक शिक्षक संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन

चमोली/गगोपेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में शुक्रवार को अभिभावक शिक्षक संघ (पीटीए) की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से मोहन सिंह नेगी को अध्यक्ष, लोकेंद्र रावत को उपाध्यक्ष, डॉ डीएस नेगी को सचिव, दीना देवी को सहसचिव, शांति प्रसाद नौटियाल को कोषाध्यक्ष तथा गुड्डी देवी, सत्तेश्वरी देवी एवं अजय ठाकुर को कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित किया गया।

समिति के संरक्षक प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय के संपूर्ण विकास में अभिभावक शिक्षक संघ की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन नेगी ने कहा कि संघ सर्वप्रथम गोपेश्वर महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय को लेकर जो संशय चल रहा है उसके निराकरण को लेकर संघर्ष करेगा।

इस अवसर पर डॉ राजेश कुमार, डॉ हर्षी खंडूरी, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ भावना मेहरा, डॉ दिनेश पंवार, डॉ गुंजन माथुर, डॉ प्रेमलता आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page