बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली में भूमि पूजन के साथ विद्यालय का नवनिर्माण कार्य प्रारंभ
नवीन चन्दोला/थराली।
बीते 1जून को “बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली” (गुरुकुल) का शुभारंभ ग्राम सभा रायकोली, चमोली में किया गया था,जहां छात्र- छात्राएं संस्कृत,संगीत तथा साहित्य की शिक्षा ले रहे हैं जिसमें कक्षा प्रथमा से आचार्यपर्यन्त तक की शिक्षा छात्र छात्राओं द्वारा ली जा रही है।
5 दिसम्बर 2023 को गुरूकुल के प्रबंधक नवीन जोशी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गुरुकुल परिवार द्वारा दान में दी गई भूमि पर विद्यालय के नवनिर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा अखंड रामायण एवं भूमि पूजन किया गया तथा सुंदर संगीतमय भजन व भंडारे का भी आयोजन किया गया। आशा देवी धर्मपत्नी योगम्बर सिंह फर्स्वाण के द्वारा अपने पुत्र की याद में विद्यालय के नवनिर्माण हेतु भूमिदान दी गई थी।
जिसका भूमि पूजन का कार्य गुरुकुल के विद्यार्थियों एवं आचार्यों के द्वारा किया गया।इस अवसर पर नारायण मंदिर समिति अध्यक्ष जीत सिंह, सुदर्शन मनराल, लक्ष्मण सिंह, ग्राम प्रधान रायकोली पुष्पा देवी, डॉ मदन गुसाईं, ग्राम प्रधान माल बज्वाड़ जितेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान चौंडा मंजू देवी एवं समस्त क्षेत्रवासी भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।