काखड़ा गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, कल रविवार को समापन के अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन

Share at

नवीन चन्दोला/थराली/चमोली।

विकासखंड थराली के काखड़ा गांव में 16 जून से 22 जून तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आज समापन हो गया हैं। 16 जून को सिमलसैंण गांव के तीन धारे से चौण्डा, काखड़ा तथा किमनी आदि गांवों की महिलाओं द्वारा कलश में जल भरकर कलश यात्रा के साथ काखड़ा गांव में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।

सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का वाचन व्यास पूज्य हरीश भारद्वाज महाराज (श्रीधाम वृन्दावन) के मुखारविंद द्वारा किया गया, तथा काखड़ा कुटिया के बाबा श्याम सखा दास और समस्त भक्तों के द्वारा आयोजित किया जा रहा है,इस श्रीमद्भागवत कथा के समापन के अवसर पर कल 23 जून रविवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान काखड़ा हरेंद्र सिंह बिष्ट, शिशुपाल सिंह रावत,दिनू बुटोला, आनन्द सिंह बिष्ट, राजेन्द्र सिंह रावत, संजय राणा, गंगा देवी, हेमा राणा,भारती देवी, कलावती देवी, पवित्रा देवी, सुनीता देवी,मधु देवी, गीता देवी आदि ग्रामीण तथा बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

You may have missed