थराली में चार दिवसीय अभिनीत बधाणी महोत्सव का भव्य आयोजन

Share at

नवीन चन्दोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ कल 2 जून से 5 जून तक चार दिवसीय अभिनीत बधाणी महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं,आयोजन कमेटी अभिनीत बधाणी महोत्सव के अध्यक्ष रमेश देवराड़ी की अध्यक्षता में इस बार पिंडर घाटी के रामलीला मैदान थराली में आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्घाटन थराली विधानसभा के विधायक भूपाल राम टम्टा के द्वारा किया जाएगा, इसमें विधानसभा अध्यक्ष,शिक्षा मंत्री, जिला पंचायत सदस्य,क्षेत्र के ब्लाक प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों, के अलावा प्रधान संगठन के पदाधिकारियों के भाग लेने की संभावना है। मेले में संगीता ढोढियाल,दर्शन फरस्वाण, विवेक नौटियाल,भाग चंद सावन,प्रदीप बुटोला आदि प्रसिद्ध लोक गायकों के साथ ही राज्य की कई प्रसिद्ध सांस्कृतिक टीमें अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। स्थानीय स्कूल कालेजों के साथ ही क्षेत्र की महिला मंगल दलों के द्वारा भी अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।इस दौरान स्थानीय वाद्ययंत्रों का वादन एवं विभागों की विकास प्रदर्शनियां आकषर्ण का केन्द्र बनें रहेंगे। क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पंडित रामकृष्ण चंदोला व नंदा देवी समिति बधाणी सम्मान से नवाजा जाएगा। 5 जून को पर्यावरण रैली निकाली जाएगी।इस अवसर पर थराली के पूर्व प्रमुख एवं महोत्सव के संरक्षक राकेश जोशी, संयोजक गंगा सिंह बिष्ट, कैलाश चन्द्र, अनिल देवराड़ी, पिंडर घाटी बहुउद्देशीय विकास एवं बधाणी समिति के अध्यक्ष प्रेम चंद्र, सुभाष देवराड़ी,नंदा बल्लभ, कैलाश देवराड़ी, अनिल देवराड़ी,विनोद रावत आदि स्थानीय लोग इस मेले को भव्य बनाने की कोशिश में लगे है।

You may have missed