तंबाकू निषेध दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा थराली में रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

नवीन चन्दोला। थराली/चमोली।

तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार को ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा थराली मुख्य बाजार में रैली निकालकर लोगों को तंबाकू सेवन और नशीले पदार्थों के सेवन के खिलाफ जागरूक किया गया। उसके बाद रामलीला मैदान थराली में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू (राजस्थान) से राजीव धवन ने उपस्थित लोगों को तंबाकू, गुटखा, बीड़ी-सिगरेट, शराब,चरस-गांजा आदि नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाली बीमारियों और नुकसान के बारे में बताया,

गोष्ठी में उपस्थित लोगों को किसी भी नशीले पदार्थों का सेवन ना करने की शपथ भी दिलाई गई। राजीव धवन का कहना है, नशा मुक्ति अभियान को लेकर हल्द्वानी की संचालिका नीलम, थराली के संचालक सुरेन्द्र सिंह रावत,मन्जू, आदि अनेक ब्राह्मकुमारी संस्था के लोग पूरे भारतवर्ष में कार्य कर रहे हैं, साथ ही स्थानीय सेवा केन्द्र थराली, देवाल,ग्वालदम, आदि अनेक स्थानों पर योग और मेडिटेशन सीखा रहे हैं, जिससे लोगों में आन्तरिक और आध्यात्मिक शक्ति जागृत हो सके।

इस अवसर पर रामलीला मैदान थराली में नशीले पदार्थो बीड़ी-सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, शराब आदि का नाम लिखकर एक पुतला बनाकर जलाया गया, इस अवसर पर रजनी उनियाल, लोकपाल सिंह,भागा देवी, माहेश्वरी देवी, नमिता रावत, रजनी नेगी, गीता आदि लोग मौजूद रहे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page