अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक और गवाह के बयान हुए दर्ज

Share at

केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ उत्तराखंड के कोटद्वार की एक अदालत ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक और गवाह के बयान दर्ज किए। कोटद्वार स्थित अपर जिला और न्यायधीश रीना नेगी की कोर्ट में दो गवाहों के बयान दर्ज होने थे। लेकिन अंकिता का दोस्त बताया जा रहा पुष्पदीप बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचा।अंकिता हत्याकांड मामले में कोटद्वार न्यायालय में केस के मुख्य गवाह पुष्पदीप की गवाही होनी थी, लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचा। वहीं अंकिता के माता-पिता भी कोर्ट में नहीं पहुंचे. अंकिता की मां ने कल एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र रावत को केस से हटाने की मांग की और अधिवक्ता को नहीं हटाने पर आत्मदाह की धमकी भी दी. अंकिता की मां ने सोशल मीडिया पर गवाहों को भी कोर्ट में पेश होने से मना किया था। इस कारण केस का मुख्य गवाह पुष्पदीप कोर्ट नहीं पहुंचा।जानकारी के मुताबिक, एसआईटी ने अभी तक कोर्ट में 14 गवाहों को पेश किया है, जबकि कुल 97 गवाह इस केस में एसआईटी ने बनाए हैं। अंकिता हत्याकांड में अगली सुनवाई 17 जुलाई को होनी है। वहीं आज एसआईटी में तकनीकी सहयोग के लिए नियुक्त किए गए टिहरी गढ़वाल के साइबर सेल में तैनात दरोगा ओमकांत भूषण की गवाही हुई।