ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने नशे के खिलाफ़ बच्चों को किया जागरूक
राजेश्वरी राणा केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ नशा एक अभिशाप है । इसको इसको रोकने के लिये सामूहिक प्रयासों की जरुरत है । आदर्श विद्या मंदिर गुनियाला पोखरी में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में बोलते हुये सिविल जज , ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नवल कुमार वर्मा ने कहा कि नशा समाज के लिये एक अभिशाप है।नशे की लत से परिवार के परिवार तबाह हो गये हैं ।विशेषकर नौजवान पीढ़ी इसकी ज्यादा शिकार हो रही है।अतः नशा मुक्ति हेतु समाज में जनजागरुकता बहुत जरूरी है । जिसके लिये सामूहिक प्रयासों की जरुरत है । सिविल जज ने छात्र छात्राओं से कहा कि समाज के प्रति आपका दायित्व भी उतना ही है ।जितना कि एक आम नागरिक का होता है।अतः पढ़ाई के साथ साथ छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति अभियान में योगदान देना चाहिये । एडवोकेट श्रवन सती ने कहा कि नशा मुक्ति हेतु जन जागरुकता अभियान चलाया जाना चाहिए जिसमें छात्र छात्राओं के साथ साथ अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए ।इस अवसर पर नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे , प्रधानाचार्य कुन्दन नेगी सहित तमाम विद्यालय के अध्यापक मौजूद थे ।