प्रशासन ने आपदाग्रस्त किणजाणी गांव में बांटे सोलर लाइट

भारी बारिश एवं बादल फटने की घटनाओं के चलते प्रभावित हुए क्षेत्रों में राज्य सरकार के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा लगातार राहत कार्य किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन एवं तहसीलदार ऊखीमठ के नेतृत्व में भू धंसाव/ भूस्खलन से प्रभावित ग्राम किणजाणी में राहत कार्यों के तहत शुक्रवार को सोलर लाइट वितरण किया गया। 



तहसीलदार ऊखीमठ प्रदीप नेगी ने बताया कि राहत कार्यों के अंतर्गत प्रभावित परिवारों को लगातार प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार को प्रत्येक परिवार को एक सोलर लाइट उपलब्ध करवाई गई। साथ ही प्रभावितों के पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं।
Share

You cannot copy content of this page