पोखरी महाविद्यालय में साइबर अपराध एवं नशा मुक्ति पर कार्यशाला का आयोजन

(राजेश्वरी राणा) पोखरी।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में साइबर अपराध एवं नशा मुक्ति पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि साइबर सेल प्रभारी गोपेश्वर चंद्र सिंह ,रवि कात एवं थाना अध्यक्ष पोखरी डी एस कंडारी रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता चंद्र सिंह ने पीपीटी के माध्यम से अपना व्याख्या दिया उन्होंने कहा कि नेटवर्क से जुड़ा अपराध साइबर क्राइम के अंतर्गत आता है ।

जैसे प्रोफाइल हैकिंग, फेक आईडी बनाना, सोशल मीडिया पर पीछा करना ,गली क्लोज, धामकी , शोषण ,सेक्स टोरसन , सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाना सोशल मीडिया पर नकली अकाउंट बनाकर अपराध करना की जानकारी देते हुए इनके शिकार होने से बचने के उपाय बताये । उन्होंने कहा कि नेटवर्क संबंधी सुविधाओं को जांच परख कर ही उपयोग करें तथा फर्जी आईडी कॉल को बिना सोचे समझे अपनी जानकारी उपलब्ध न करायें ।

साथ ही सर्तकता एवं जागरुकता से ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है । थानाध्यक्ष डीएस कंडारी ने कार्यशाला में बोलते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध तथा नशा मुक्ति को लेकर संकल्प लेना होगा जिससे स्वच्छ समाज का निर्माण किया जा सके‌। सबसे पहले अपने परिवार और अगल बगल के समाज को इस बुरी आदत से बचाए । बच्चों की बिगड़ने की उम्र 10 से 18 वर्ष के बीच होती है ।

इसलिए माता पिता को अपने बच्चों की हर गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए जिससे वे गलत दिशा की ओर जाने से बचें । थानाध्यक्ष डी एस कण्डारी ने इस अवसर पर छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने ,वाहन का इंश्योरेंस करें तथा डीएल जरुर बनवाये यातायात नियमों का पालन करें तभी आप सुरक्षित सफर कर सकते हैं ।

प्रोफेसर पंकज पंत ने कहा कि कार्यशाला में मुख्य वक्ताओं द्वारा दी गई जानकारियां छात्र छात्राओं के लिए लाभकारी सिद्ध होंगी । छात्र संघ चुनाव, आम चुनाव , बड़े कार्यक्रमों में नशे के प्रचलन पर रोक लगाने के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। साइबर अपराध की जानकारी होने से ही समाज को अपराध मुक्त किया जा सकता है। जानकारी अलर्ट आज की आवश्यकता है जिसे छात्र स्वयं और अपने परिवार को बचा सकते हैं।

कार्यक्रम में डॉक्टर नंदकिशोर चमोला ने हरिवंश राय बच्चन की कविता मधुशाला पड़कर नशे से बचने के सुझाव छात्र छात्राओं को दिए।इस अवसर पर थानाध्यक्ष डी एस कण्डारी, प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत, डॉक्टर संजीव कुमार जुयाल ,डॉक्टर अभय कुमार श्रीवास्तव ,डॉक्टर वर्षा सिंह, डॉक्टर आरती रावत, डॉक्टर अंजलि रावत ,डॉक्टर अंशु सिंह, डॉक्टर साजिया, डॉक्टर रामानन्द उनियाल, डॉक्टर जगजीत सिंह ,डॉक्टर शशि चौहान, डॉक्टर कंचन सहगल, डॉ अनिल कुमार, डॉ राजेश भट्ट, डॉक्टर आरती रावत, डॉक्टर आयुष वर्तवाल सहित तमाम प्राध्यापक कर्मचारी और छात्र छात्राएं मौजूद थे ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page