वल्ली के ग्रामीणों ने तोड़ी पाईप लाईन, खन्नी के ग्रामीण करेंगे उपजिलाधिकारी कार्यालय में आन्दोलन
पोखरी। जल संस्थान पोखरी द्वारा जल जीवन मिशन के तहत वर्षों पुरानी मांग खन्नी को पोखरी पुनर्गठन पेयजल योजना से जोड़ने की कवायाद पर अब वल्ली के ग्रामीणों ने अडंगा डाल दिया है और खन्नी के लिए जा रही पाईप लाईन को भी बड़ी मात्रा में क्षति पहुंचाई गई है, लेकिन सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुँचाये जाने के बावजूद जल संस्थान के आलाधिकारी मौन हैं, उधर खन्नी के ग्रामीणों ने न सिर्फ मौके पर जाकर नाराजगी जाहिर की बल्कि ग्रामीणों ने एक आपात बैठक बुलाकर खन्नी को जल्द पोखरी पुनर्गठन पेयजल योजना से न जोड़ने पर उप जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन और आंदोलन की रणनीति बनाई है और जरूरत पडने पर जिलाधिकारी कार्यालय गोपेश्वर में भी आंदोलन की रणनीति बनाई है।
दरअसल खन्नी गांव में कई वर्षों से पेयजल का भारी संकट गहराया हुआ है। ग्रामीणों द्वारा सालों से जल संस्थान से लेकर जिलाधिकारी और विधायक से लेकर सांसदों तक खन्नी गांव को पोखरी पुनर्गठन पेय योजना अथवा अन्य योजना से पानी मुहैया करवाने की मांग की जा रही थी, जिसे जल जीवन मिशन में स्वीकृति प्रदान हुई। हाल ही में जल संस्थान द्वारा पोखरी पुनर्गठन योजना से खन्नी गांव को पानी की आपूर्ति आरंभ की गई, लेकिन पड़ोसी गांव वल्ली के ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध यह कह शुरू किया गया कि यह हमारे गाँव की शरद से होते हुए जा रही है। बताया जा रहा है कि आज वल्ली के ग्रामीणों द्वारा खन्नी गांव को पेयजल आपूर्ति करवाने वाली पेयजल लाइन को भारी क्षति पहुंचाई गई है। हालांकि खन्नी गांव की प्रधान बीना देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा जल संस्थान को इसकी शिकायत की जा चुकी है और सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। साथ ही ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में एक आवश्यक बैठक बुलाकर उग्र आंदोलन की रणनीति भी बनाई गई है। ग्रामीणों ने कहा खन्नी गांव को जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं की गई तो तहसील मुख्यालय के साथ-साथ जिला मुख्यालय में भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।