सांख्यिकी दिवस पर महाविद्यालय पोखरी में संगोष्ठी का आयोजन

राजेश्वरी राणा केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में सांख्यिकी दिवस 2023 के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी के संयोजक डा नन्द किशोर चमोला , आयोजन सचिव डा आयुश वर्तवाल द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और संगोष्ठी को ऑनलाइन ऑफलाइन माध्यम से संचालित किया गया ऑनलाइन में 30 तथा ऑफलाइन में 37 प्राध्यापक प्राध्यापिका ओं ने भाग लिया। संगोष्ठी की मुख्य वक्ता प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत डॉक्टर जगदीश पुरोहित सहायक प्राध्यापक डॉल्फिन पीजी संस्थान देहरादून एवं डॉ राजेश भट्ट रहे। प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत द्वारा सांख्यिकी दिवस के महत्व एवं सतत विकास एवं राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं पर सांख्यिकी के महत्व पर व्याख्यान दिया गया उन्होंने कहा कि सतत विकास हेतु भू आकृतिक भूगर्भिक आंकड़ों के संग्रहण से भूकंप प्राकृतिक आपदाओं के प्रति जन जागरूकता की जा सकती है तथा शोध कार्य हेतु इन आंकड़ों का उपयोग किया जा सकता है डॉक्टर जगदीश पुरोहित द्वारा सांख्यिकी में सहसंबंध तथा प्रतिगमन के प्रकार का शोध कार्य पर प्रभाव तथा इसके स्वरूप व्याख्यान दिया गया डॉ राजेश भट्ट द्वारा आंकड़ों एकत्रीकरण पर व्याख्यान दिया गया तथा प्राथमिक एवं द्वितीयक आंकड़ों को एकत्रित करने की शुद्धता पर अपना व्याख्यान तथा सुझाव दिए गए उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला स्तर पर आंकड़ा बैंक होना चाहिए,। जिससे सभी प्रकार की आंकड़ों का संग्रहण किया जाए जाए चाहे वह प्राकृतिक हो या मानवीय जिससे कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा सुनियोजित विकास हेतु इन आंकड़ों का प्रयोग किया जा सके । संगोष्ठी में डा संजीव कुमार जुयाल ,,डा आरती रावत ,डा प्रेम सिंह राणा ,डा प्रियंका भट्ट ,डा अंजना नेगी , डा अंशु सिंह ,डा कंचन सहगल ,डा अंजली ,रावत ,डा रैनू सनवाल सहित तमाम प्राध्यापक प्राध्यापिका जुड़ी रही और अपने विचार व्यक्त किए , संगोष्ठी का संचालन डा नन्द किशोर चमोला ने किया ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page