Big Breaking -गैस सिलेंडर की गाड़ी में लगी आग, हुए भीषण ब्लास्ट

केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ एसडीएम देवप्रयाग ने अवगत कराया है कि आज दिनांक 29 जून, 2023 को कांडीखाल से नीचे राजस्व ग्राम धौलंगी गांव के समीप रिस्कोटी नामी तोक के सामने जुमकांणीयौं नामी स्थान पर मलेथा टिहरी रोड पर समय करीब 06:00 बजे लगभग एक गैस की गाड़ी में आग लगने की सूचना है, जिसमें लगभग 15- 20 गैस सिलेंडर में आग लगने से गैस सिलेंडर फटने की आवाजें नजदीकी गांव वालों द्वारा सुनाई देने बताई जा रही हैं तथा कहा जा रहा है कि गाड़ी चालक आग लगने पर गाड़ी से निकल गया। अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है।