होमगार्ड्स विभाग की सहायता डेस्क, वृद्ध और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए साबित हो रही संजीवनी

केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पूरी गति से चल रही है। यह यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है जो केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के पवित्र स्थलों की ओर अपनी मान्यता और आस्था के साथ निकलते हैं। हालाँकि चार धाम यात्रा के इस सफ़र में श्रद्धालुओं, मुख्यतः दिव्यांग तथा वृद्ध, को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उत्तराखंड राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य 38 वर्षीय अमित डोभाल ने अपने गृह जनपद देहरादून से केदारनाथ का दौरा किया। यात्रा के दौरान उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा क्योंकि वे दिव्यांग व्यक्ति हैं। मंदिर परिसर में उन्हें होम गार्ड 1250 अरुण सिंह और 1530 कैलाश चंद्र से सहायता मिली, जिन्होंने हेलीपैड से मंदिर तक की उनकी सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की, तथा दर्शन के पश्चात् उन्हें हेलीकॉप्टर तक अपने कंधों पर छोड़ा। होमगार्ड्स विभाग द्वारा स्थापित की गई सहायता डेस्क रूपी इस पहल के बारे में जानकर अमित ने बहुत खुशी व्यक्त की। उन्होंने सहायता हेतु सीधे कमांडेंट जनरल IPS केवल खुराना से संपर्क किया जिनके मार्गदर्शन में हेल्पडेस्क ने तुरंत प्रतिक्रिया दी, तथा अमित को पवित्र धाम के दर्शन करवाने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए। अमित ने विभाग के अमूल्य सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है और आशा की है कि होमगार्ड विभाग द्वारा प्रारंभ की गई इस नवीनतम पहल से अनेकानेक ज़रूरतमंद श्रद्धालुओं को फ़ायदा पहुँचेगा।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page