“कुंवारी कौथिग” के साथ बैशाखी पर्व के मेलों का आज हुआ समापन
नवीन चन्दोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ बैशाख माह की पूर्णिमा के दिन आज कुलसारी के भटियाणा गांव में पौराणिक कुंवारी कौथिग का आयोजन लगभग आधा दर्जन गांवों के द्वारा किया गया। बैशाखी पर्व के अवसर पर कुलसारी और पंती मेले के शुभारंभ के बाद आज कुंवारी कौथिग के साथ पिण्डरघाटी में मेलों का समापन हो गया है, कुंवारी मंदिर भटियाणा के पुजारी ने बताया यह पौराणिक मेला लगभग 200 वर्षों से आयोजित किया जाता है, देवताओं के द्वारा अपना अंश संचित कर एक कन्या का जन्म हुआ जिसका नाम मां कुंवारी देवी है और यह देवशक्ति आज भी यहां पर विराजमान है। यहां पर भूमियाल,लाटू,रुप दाणू,खैरालिंग,बिन्सर, घंटाकर्ण,देवी देवता यहाँ पर अवतरित हो कर नृत्य करते हैं। ग्राम प्रधान भटियाणा का कहना है इस मेले को भव्य रुप दिया जाना चाहिए और सरकार तथा शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा इस पौराणिक मेले को सहयोग करना चाहिए जिससे हमारी संस्कृति और विरासत बची रहे।