भीमराव की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन
पोखरी । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया ,जिसमें प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत सहित तमाम प्राध्यापकों द्धारा अपने विचार रखे गये , संगोष्ठी का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर और छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर पंकज ने कहा कि हमें डा अम्बेडकर के जीवन सघर्ष से प्रेरणा लेकर उनके सिद्धांतों को आत्मसात करना चाहिये , डॉ अंशु सिंह ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के शिशा दर्शन का विस्तार से विश्लेषण किया तो ,डा रामानन्द उनियाल द्धारा डा अम्बेडकर के सामाजिक , राजनैतिक , आर्थिक योगदान के साथ संविधान निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया ,डा अनिल कुमार ने कहा कि अम्बेडकर के विचार एवं कार्यो भारत सहित पूरे विश्व के लिये प्रेरणाप्रद रहे है ,डा चन्द्रसुत हरिओम ने संगोष्ठी में डा अम्बेडकर के जीवन सघर्ष पर चर्चा कर विस्तार से प्रकाश डाला ,डा नंदकिशोर चमोला ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में डा अम्बेडकर के योगदान की चर्चा की ,डा शशि चौहान ने डा अम्बेडकर के द्धारा किये गये कार्यो पर चर्चा कर संगोष्ठी में मौजूद छात्र छात्राओं को अवगत कराया ,वहीं कु कंचन सती ,कु दीपा सती ,कु श्रेषठा ,कु कविता कु प्रीती ,कु मानसी ने भी डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के सन्दर्भ में तथ्यात्मक जानकारी प्रदान की , संगोष्ठी का संचालन डा चनद्रसुत हरिओम द्धारा किया गया ,इस अवसर पर महाविद्यालय के तमाम प्राध्यापक , कर्मचारी और छात्र छात्राये मौजूद थे ।फोटो सलंग्न