राष्ट्रीय स्वयं सेवक कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों को राष्ट्रीय भक्ति के लिये किया प्रेरित

राजेश्वरी राणा केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ पोखरी । राष्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यकर्ताओं ने लोगों को राष्ट्रीय भक्ति के लिये प्रेरित करने के लिये सरस्वती शिशु मंदिर से विनायक धार तक पथ संचालन किया , विकास खण्ड मुख्यालय पोखरी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यकर्ताओं ने लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने के लिये सरस्वती शिशु मंदिर पोखरी से विनायक धार ,गोल मार्केट पोखरी तक पद संचालन किया तथा देश की एकता व अखंडता बनाये रखने का संकल्प लिया।यह पथ संचालन सरस्वती शिशु मंदिर से होते हुए गोल बाजार पोखरी, देवस्थान, विनायक धार, गुनियाला में तक आयोजित किया गया जिसके माध्यम से लोगों को की राष्ट्र एकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जिला खंड कार्यवाह कालिका प्रसाद ने कहा कि राष्ट्र भक्ति के इस पथ संचालन के कार्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार से बढ़ चढ़ कर भाग लिया उससे साफ होता है कि उनमें देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी हुई है , इस लिये हम सबको देश की एकता व अखंडता के लिये मिल जुल कर कार्य करना होगा, खंड कार्यवाह कुशाल राणा ने कहा कि भारत के निर्माण में आरएसएस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। देश के प्रति सभी लोगों में देश भक्ति का जज्बा होना चाहिये ।इस अवसर पर बीरेंद्र राणा, मयंक पंत, रमेश चौधरी,अनूपसिंह, अमरसिंह, पेड़ वाले गुरु धनसिंह घरिया सहित तमाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य मौजूद थे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page