उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता का स्थानांतरण गैरसैण होने पर तहसील कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने दी भावभीनी विदाई,

उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता को उनकी विदाई समारोह में भेंट देते हुए उनका स्टाफ

राजेश्वरी राणा / पोखरी

तहसील पोखरी में 9 माह सेवा देने के बाद उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता का स्थानांतरण गैरसैण होने पर तहसील सभागार में तहसील कर्मचारियों,लोक निर्माण विभाग,पीएमजीएसवाई पोखरी, ब्लाक पोखरी,शिक्षा विभाग, सहित तमाम विभागों के कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा तहसील सभागार में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी बिदाई दी ,नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता द्धारा अपनी नौ माह की सेवा के दौरान सराहनीय कार्य किये गये तथा विकास कार्यों को नयी ऊर्जा देकर गतिमान किया गया , प्रमुख प्रीती भण्डारी ने कहा कि उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता के सराहनीय कार्यो को हमेशा याद रखा जायेगा वे एक कर्मठ और कर्त्तव्य निषठ अधिकारी थे |

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत,लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता संजय सिन्हा, सहायक अभियंता सत्यपाल, सिंह व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा,नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे ,डॉ नंदकिशोर चमोला, डॉ संजीव जुयाल,थाना अध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार, सीएचसी अधीक्षक डॉ अशिफ अल्बी, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय रावत, राकेश भट्ट, सहित तमाम कर्मचारी एवं जनप्रतिनिध मौजूद थे।

Share