9528 मतों से भरत चौधरी हुए रुद्रप्रयाग विधानसभा से विजय
9528 मतों से भरत चौधरी हुए रुद्रप्रयाग विधानसभा से विजय
रुद्रप्रयाग विधानसभा में इस बार फिर भाजपा का कमल खिल है यहां भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी 28647 मतों से विजई रहे दूसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल 19119 मत मिले तथा तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी मातबर सिंह कंडारी रहे उन्हें 4773 मत मिले चौथे स्थान पर यूकेडी प्रत्याशी मोहित डिमरी रहे उन्हें 4570 मत मिले भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी ने 9528 मतों से भारी जीत हासिल की
भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी पहले राउंड से ही बढ़त बना रहे थे जैसे-जैसे मतगणना की राउंड की संख्या बढ़ती रही वैसे वैसे भरत सिंह चौधरी का जीत का फैसला बढ़ता जा रहा था करीब 9 वे राउंड में ही भरत चौधरी के समर्थक समर्थकों ने जीत सुनिश्चित कर ली थी भरत चौधरी के समर्थक अगस्त्यमुनि बाजार के मतगणना केंद्र तक जुलूस निकालते हुए जीत की खुशी मना रहे हैं