02/06/2023

45 वर्षीय जवान को एक अज्ञात कार ने मारी टक्कर , जवान की हुई मौत

Share at

 45 वर्षीय जवान को एक अज्ञात कार ने मारी टक्कर , जवान की हुई मौत

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर के मुखानी क्षेत्र मे एक अज्ञात कार ने टक्कर मारकर सुबह की सैर पर निकले 45 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी को कुचल दिया। बुरी तरह से घायल फौजी को जब अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस दुर्घटना के बाद फरार हुए कार चालक की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश में जुट गई है।

सूत्रों के अनुसार पीपलपोखरा मुखानी निवासी बलवंत सिंह धामी पुत्र गुमान सिंह धामी करीब दो वर्ष पूर्व ही हवलदार पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके चचेरे भाई भवान सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह बलवंत सिंह सैर पर निकले थे। इसी दौरान घर को लौटते हुए मुखानी के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *