सियासत के लिए बर्थ-डे पर किया लोगो को एकत्रित, लिया रंगकर्मियो का सहारा

0
Share at


 बर्थ-डे के बहाने राजेन्द्र भण्डारी की 2022 की सियासत गर्म

राजेन्द्र असवाल/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

पोखरी। घटती सियासत से चिंतित बद्रीनाथ के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने अपने गृह निवास पोखरी मे शुक्रवार 19 नवम्बर को बर्थ-डे के बहाने 2022 के चुनावों की सियासत को चमकाने का कार्यक्रम रखा। सुबह से बधाईयों का तांता लगा था, फिर मंच सजा भीड़ इकठ्ठी हुई और फिर 2022 की बात जो था मुख्य मकसद। 

दरअसल पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी का मुख्य उद्देश्य 2022 के विधान सभा चुनाव मे अपनी राजनीति चमकाने से संबंधित थी। और कई लोगो से अपनी राजनीतिक वाह-वाही भी करवाई गई।  इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने विधान सभा चुनाव मे सहयोग के लिए घड़ियाली ऑसू बहाते  हुए कहा कि तुम्हारा भाई,तुम्हारा बेटा हूं।तन-मन धन से सहयोग करते हुए मुझे जीत दिलाना। मै तुम्हारा सहारा बनूंगा।वही कार्यकर्ताओ ने सभा मे भीड़ जुटाने के लिए जगह-जगह गाड़ियां लगा रखी थी, लेकिन इस चुनावी सभा मे उपस्थित होने के लिए पूर्व मंत्री की लगायी गयी  गाड़ियों मे कोई नही आया। वही भंडारी निवास मे शिवांगी स्कूल के छात्र व उनके अभिभावक की मौजूदगी सहित बाहर से बुलाए गये लोगो के आने के बाद  भीड़ कम रही,जिस वजह राजेन्द्र भंडारी के चेहरे पर मायूसी छायी रही।आखिरकार पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंडारी को मै और मेरी पत्नी की राजनीति आड़े आ रही है। लोगो का कहना है कि छात्र राजनीति के बाद वर्ष 2002 से जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर दो बार विधायक और कैबिनेट मंत्री जैसे पद पर रहकर कभी बर्थ-डे मनाने की याद नही आयी। 

इतने लंबे अंतराल के बाद पहलीबार बर्थ-डे मनाने की याद 2022 मे विधान सभा चुनाव से पहले कैसे आयी है।यह अपने-आप मे एक अहम सवाल है।यह कहना भी अतिशयोक्ति नही होगी कि आरोप है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अपने पुराने सारे कार्यकर्ता खो दिए है। और अब नये कार्यकर्ता पकडने लगे है।जो कि राजनीतिक दिशा मे शुभ संकेत नही है।  इस अवसर पर बधाणी संस्था व किशन महिपाल ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धूम मचाई कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी,जगदीश भट्ट, मंगल सिंह नेगी, सत्येन्द्र नेगी, कै0 नन्दन सिंह पंवार, कुंवर सिंह चौधरी,सत्येन्द्र सिंह बुटोला सहित कई महिला पुरुष मौजूद थे।संचालन भागीरथ भट्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed