महाकवि कालिदास की जयन्ती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन
महाकवि कालिदास की जयन्ती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन
डैस्क : केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
कर्णप्रयाग। उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी द्वारा महाकवि कालिदास की जयन्ती के अवसर पर उत्तराखण्ड के प्रत्येक जिले में ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन करवाया जा रहा है।
इस क्रम में कल दिनांक 13 नवम्बर 2021 को 2 बजे चमोली में भी शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसका शीर्षक कालीदासीय कृतिषु वन्यं-नागरिकञ्च मानवजीवनम् निर्धारित है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक उत्तराखण्ड अकादमी के सचिव गिरीश कुमार अवस्थी हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विश्वबन्धु जी करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में जनार्दन कैरवान विशिष्ट अतिथि डॉ. जितेन्द्र कुमार, डॉ. चन्द्रावती टम्टा होंगी। डॉ जोरावर सिंह मुख्य वक्ता और डॉ संदीप कुमार सह वक्ता होंगे। चमोली जनपद के संयोजक के रूप डॉ. शिवानन्द नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ मृगांक मलासी एवं सह संयोजक के रूप में कर्णप्रयाग महाविद्यालय के ही प्राध्यापक डॉ हरीश बहुगुणा होंगे। कार्यक्रम में सान्निध्य डॉ आर. सी. भट्ट का प्राप्त होगा।