गुणम गाँव में पांडव नृत्य लीला देखने पहुँच रहे बड़ी संख्या में ग्रामीण

0
Share at



गुणम  गाँव में पांडव नृत्य लीला देखने पहुँच रहे बड़ी संख्या में ग्रामीण


राजेश्वरी राणा

पोखरी । विकास खण्ड के तहत ग्राम पंचायत गुणम में पांडव नृत्य लीला की धूम मची हुई है, पांडव नृत्य लीला देखने के लिये बड़ी संख्या में धियाणिया , रिश्तेदार और नौकरी पेशा लोग गांव पहुंच रखें है , जिस कारण गुणम ग्राम पंचायत में आजकल खूब चहल पहल देखने को मिल रही है ,गांव का नजारा कुछ और ही नजर आ रहा है। 


ग्राम प्रधान सज्जन सिंह नेगी ने बताया कि 12  वर्षो बाद उनकी ग्राम सभा में पांडव नृत्य लीला का आयोजन  हो रहा है ,   बडी संख्या में रिश्तेदार ,धियाडिया और नौकरी पेशा लोग पांडव नृत्य लीला को देखने के लिये गांव में पहुंच रखें है और   ,पांडव देवताओं को भेंट   चढ़ाकर उनसे  आर्शीवाद मांग रहें हैं ,तथा लीला का आनन्द ले रहे हैं ,वहीं बड़ी संख्या में अगल बगल के गांवों के लोग भी पांडव नृत्य लीला को देखने पहुंच रहे हैं  पांडव नृत्य लीला के आयोजन से जहां क्षेत्र से  दुख बीमारियां समाप्त होती है ,वहीं पाडवो के बाणों को धोकर उसका पानी गौशालाओं में छिणकने से पशुओं मे खुरपका रोक नहीं फैलता है ,साथ ही ग्रामीणों की रिद्धि-सिद्धि में बढ़ोतरी होती है ,साथ ही हम अपनी पौराणिक संस्कृति से रुबरु होते हैं । 

ऐसा शानदार पार्क आप भी देखिए… 


कुंवर सिंह पर युधिष्ठिर  , रघुवीर सिंह पर भीम, देवेन्द्र सिंह पर अर्जुन , दिनेश सिंह पर सहदेव ,दिलवर सिंह पर नकुल ,सज्जन सिंह पर द्रोपदी अवतरित हो रहे हैं ,इस अवसर पर सत्येन्द्र सिंह जीत सिंह नेगी अमर सिंह विजय सिंह रणजीत नेगी कमल सिंह नेगी संजय नेगी मोहन सिंह कुंवर सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed