स्लग जंगल मे लगी आग
स्लग जंगल मे लगी आग
रिपोर्ट भगवान सिंह यमकेश्वर विधानसभा
पौड़ी जनपद में वन विभाग के बुरे हाल सामने दिखाई पड़ रहे है यहां जगलो में आग लग रही है और वन महकमा चेन की बांसुरी अपने दफ्तरों में बजा रहा है ताजा मामला यमकेश्वर विधानसभा के बिरमोलीखाल इलाके का है यहां आग इतनी भयावह हो चली की जंगल मे लगी आग सड़क तक आ धमकी ।आग इतनी तेज थी कि अब ये आग रिहायसी इलाके तक पहुचने वाली है।लेकिन 2 घण्टे पूर्व लगी इस आग की भनक वन महकमे को नही लगी और विभाग का एक भी आदमी आग बुझाने के लिये बिरमोलीखाल नही पहुचा ।स्थानीय निवासी मानसिंह बिष्ट ओर देवेन्द्र सिंह बिष्ट बता रहे थे कि पिछले दो घंटो से उनके गांव से सटे जंगल मे आग लगी हुई है लेकिन वह विभाग को इस बात की जानकारी ही नही है आग लग बाजार तक पहुचने वाली है ।वन विभाग फायर सीजन से पहले दावे करता है कि जगलो में आग निहि लगने दी जाएगी लेकिन उसके बाद भी वनाग्नि घटनाये रुकने के बजाय दिन प्रति दिन बढ़ ही रही है इससे पर्यावरण को तो नुकसान हो रहा है साथ मे पालतू जानवरों सहित जंगली जानवरों के प्राणों को भी खतरा पैदा हो गया हैवही वन विभाग के आकड़ो के अनुसार गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी में अब तक वनाग्नि की 23 घटना घटित हो चुकी है जिसमे 48.65 हेक्टेयर वन भूमि आग के हवाले हो चुकी है जबकि 1 लाख 13 हज़ार नो सो 50 रुपये का वन विभाग को नुकसान हो चुका है।