श्रीनगर गढ़वाल में सोल्जर ऑफ इन्वायरमेंट का युवाओं ने किया गठन

0
Share at

 श्रीनगर गढ़वाल में सोल्जर ऑफ इन्वायरमेंट का युवाओं ने किया गठन

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

रिपोर्ट भगवान सिंह श्रीनगर गढ़वाल प्रदेश में चार धाम यात्रा को लेकर सरकार से लेकर आम जनता की तैयारियों में जुटा हुआ है होटल संचालक जहा होटलों को चमकाने में लगे है तो वही प्रसासनिक अमला ट्रैफिक से लेकर तमाम व्यवस्थाओ में जुटाने की तमाम कोसिसो में लगा हुआ है ।तो वही श्रीनगर के कुछ युवा श्रीनगर को साफ सुथरा रखने के लिए जगह जगह जाकर कूड़ा उठाने का काम कर रहे है उन्होंने अपने को एक नाम भी दिया है ये सभी युवा खुद को सोल्जर ऑफ इन्वायरमेंट के नाम से बुलाते हैं।

विओ 1-सोल्जर ऑफ एनवायरमेंट के सदस्य सुमन जोशी बताते है कि वे दो टाइम सहर भर में जगह जगह पड़े कूड़े को उठाने का काम करते है अमूमन उनके के दिन की सुरुवात श्रीनगर के घाटों ,घूमने फिरने की जगहों ,पर कूड़ा उठाने से ही सुरु होता है पहले तो लोग समंझ नही पाते थे लेकिन अब उनकी टीम जहा भी जाति है लोग एप्रिशिएट करते है जो कूड़ा वो उठाते है उसे बेच कर वो बच्चो के लिए कॉपी किताब स्टेनरी की चीज़ें खरीद कर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो को दे देते है।उन्होंने बताया की चार धाम यात्रा के दौरान पर्यटक बड़ी सँख्या में पहाड़ो की तरफ आते है लेकिन वो यहां कूड़ा कचरा फेक कर चले जाते है लेकीज इस बार वो जगह जगह जाकर पर्यटकों को भी जागरूक करने का काम करेंगे जिससे पहाड़ो स्वच्छ और निर्मल रखा जा सके वही इन युवाओ के इस प्रयास से स्थानीय युवा भी प्रेरित हो रहे है 

बाइट- सुमन जोशी सदस्य सोल्जर ऑफ एनवायरमेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *