09/06/2023

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद ससुरालियों पर एफ आई आर दर्ज

Share at

Atmhatya आत्महत्या



विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद ससुरालियों पर एफ आई आर दर्ज

डैस्क : केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

रुद्रप्रयाग। तला नागपुर क्षेत्र के ग्राम सभा बज्यूण गाँव के खडपतिया की 20 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद राजस्व पुलिस ने ससुरालियों पर  विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। 

आपको बताते चलें खडपतियां निवासी बबली देवी पत्नी विजय लाल की बीते 13 अप्रैल को  संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। महिला पंखे से लटक कर पैर जमीन पर टिके हुए थे जो कि मृत अवस्था में पाई गई ससुरालियों का कहना था कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है जबकि मायके पक्ष ने इसे हत्या बताते हुए इसकी शिकायत राजस्व पुलिस को की। 

राजस्व पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद अब मृतक महिला के पति विजय लाल, महिला के ससुर गोकुल लाल, सासरा जी देवी देवर अजय लाल सचिन बीजा देवी रैजा देवी  के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। 

मृतक बबली का मायका चन्द्रापुरी के सेरा गाँव है। महिला की माँ रूकमणी देवी व चाचा आज पुलिस उपाधीक्षक से मामले में त्वरित जांच कर न्याय की गुहार लगाने गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *