यूकेडी ने किया कार्यकारिणी का पुनर्गठन, राजेंद्र नौटियाल को जिला अध्यक्ष पद से हटाया, बलवीर चौधरी को दी जिम्मेदारी

0


यूकेडी ने किया कार्यकारिणी का पुनर्गठन, राजेंद्र नौटियाल को जिला अध्यक्ष पद से हटाया, बलवीर चौधरी को दी जिम्मेदारी

सोनिया मिश्रा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

रुद्रप्रयाग। कोविड गाइडलाइन का पालन करतेेेे  हुए उत्तराखंड क्रांति दल जनपद रुद्रप्रयाग की ऑनलाइन व ऑफ लाइन आपात बैठक तिलवाड़ा में आहूत की गई। जिसमें सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष बलवीर चौधरी को दल का जिलाध्यक्ष नामित किया गया, वहीं कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी बुद्धिबल्लभ ममगाई को सौंपी गई। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया है। बैठक में तय किया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा। टीमें बूथ स्तर तक तैनात कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जनपद में उत्तराखंड क्रांति दल का परचम लहराना तय है। 


इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बलवीर चौधरी और कार्यकारी अध्यक्ष बुद्धिबल्लभ ममगाई ने कहा कि वह दल की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब जी जान से जुटने का समय आ गया है और इस बार रुद्रप्रयाग जनपद की दोनों विधानसभा सीटों पर उत्तराखंड क्रांति दल का परचम लहराना है। इसके लिए हर घर यूकेडी की नीतियों को पहुंचाना है।

कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगत चौहान, जगदीश रावत, जिला महामंत्री अशोक चौधरी, अवतार तिंदोरी, चंद्रमोहन गुसाई को नामित किया गया। चुनाव के मद्देनजर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष बलवीर चौधरी ने कहा कि ब्लॉक, नगर एवं प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी को यथावत रखा गया है। 

इस मौके पर केंद्रीय संयुक्त सचिव पृथ्वीपाल सिंह रावत, केंद्रीय संगठन मंत्री जितार जगवाण, जिला महामंत्री राय सिह रावत, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य कल्याण सिंह पुंडीर, केंद्रीय युवा महामंत्री सुबोध नौटियाल, जिला संरक्षक विक्रम सजवाण, पूर्व जिला महामंत्री लक्ष्मी चंद्र रमोला, जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश कोठरी, ब्लॉक अध्यक्ष जखोली कमल रावत, ब्लॉक उपाध्यक्ष मंगत लाल खत्री, संगठन मंत्री गोपाल बर्त्वाल, जिला प्रवक्ता मोहित डिमरी, युवा जिला अध्यक्ष तरुण पंवार, ब्लॉक अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अनदीप नेगी, नगर अध्यक्ष बिपिन पंवार, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष दिनेश बर्त्वाल, युवा ब्लॉक अध्यक्ष जखोली आजाद पंवार, ब्लॉक उपाध्यक्ष विक्रम नेगी, ब्लॉक प्रवक्ता अरविंद सेमवाल, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष महावीर नेगी, ब्लॉक महामंत्री हिमांशु चौहान, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष हिमांशु रावत, न्याय पंचायत प्रभारी मकान मेंगवाल, संगठन मंत्री मनोज राणा, मुंशी राणा, संजय राणा, पूर्व जिला महामंत्री राजपाल बर्त्वाल, पूर्व उपाध्यक्ष मगनानंद सेमवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page