भेषज विकास इकाई ने नि:शुल्क वितरित किये बडी़ इलायची के पौध

0
Share at


भेषज विकास इकाई ने नि:शुल्क वितरित किये बडी़ इलायची के पौध

भेषज विकास इकाई रुद्रप्रयाग एवं जिला भेषज सहकारी विकास संघ लिमिटेड रुद्रप्रयाग ने 16 जुलाई को हरेला महोत्सव पर जनपद में 22140 जड़ी-बूटी के पौधों का वितरण किया

डैस्क : केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़

रूद्रप्रयाग। हरेला महोत्सव के पावन पर्व पर जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग  अमरदेई शाह द्वारा उत्तराखंड सरकार की जड़ी-बूटी योजना के अंतर्गत भेषज विकास इकाई रुद्रप्रयाग एवं जिला भेषज सहकारी विकास संघ लिमिटेड रुद्रप्रयाग के सौजन्य से विकासखंड अगस्तमुनि के ग्राम पंचायत पिल्लू में 30 किसानों को 83 नाली भूमि पर जड़ी-बूटी कृषि करण 6640 बड़ी इलायची के पौधे निशुल्क वितरित किए गए। 

पौध वितरण कार्यक्रम से पूर्व ग्राम पंचायत पिल्लू के विद्यालय भवन में ग्राम पंचायत प्रधान  लता देवी भट्ट की अध्यक्षता में कृषक सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमर देई शाह ने उपस्थित सभी किसानों का अभिनंदन करते हुए सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत कराया तथा स्थानीय जनता द्वारा अध्यक्ष जी के सम्मुख क्षेत्र की विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं भी रखी गई जिन के निराकरण हेतु अध्यक्ष जी द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर तत्काल कार्यवाही करने की निर्देश दिए गए तथा उपस्थित सभी किसानों का अभिनंदन एवं स्वागत भी किया गया अध्यक्ष जी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं आज अपनी जन्मभूमि के क्षेत्र में किसानों के बीच में उपस्थित हूं कार्यक्रम का संचालन करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं संघ के प्रबंध निदेशक  वाचस्पति सेमवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसानों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों का तथा मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष जी का स्वागत अभिनंदन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया तथा उत्तराखंड सरकार की भेषज विकास विकास इकाई योजना के अंतर्गत किसानों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं  को विस्तार से उपस्थित किसानों के सम्मुख रखा सेमवाल ने किसानों को कहा कि उत्तराखंड सरकार भेषज विकास इकाई की जड़ी-बूटी योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष किसानों को निशुल्क जड़ी बूटी के पौधे वितरण करती है जिससे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमान पुष्कर सिंह धामी , तथा उद्यान मंत्री श्रीमान सुबोध उनियाल जी के संकल्प को पूरा करते हुए किसानों की उपज दुगनी करने में सफलता प्राप्त की जा सके सेमवाल ने कहा कि हमें खुशी है कि आज हमारा जनपद रुद्रप्रयाग पूरे प्रदेश में बड़ी इलायची उत्पादन के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर है जनपद के बड़ी इलायची के उत्पादकों द्वारा हजारों रुपए का बड़ी इलायची का फल तथा पौध प्रतिवर्ष विक्रय की जा रही है आज सरकार की नीतियों के तहत आपको बड़ी इलायची के पौधे निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं आप इन पौधों को का अच्छी तरह से रोपण कर बड़ी इलायची उत्पादन कर अपनी आजीविका बढ़ाने में सफल हो सकते हैं जड़ी-बूटी कृषि करण में किसी भी प्रकार का मार्गदर्शन आपको भेषज विकास इकाई रुद्रप्रयाग के कर्मचारियों द्वारा उपलब्ध करा दिया जाएगा आज सरकार की नीति के अनुसार यदि किसान अपने खेतों में कोई भी जड़ी-बूटी उत्पादन करना चाहते हैं तो भेषज विकास इकाई के माध्यम से उन्हें बीज या पौध निशुल्क उपलब्ध करा दिया जाएगा कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय जनता एवं ग्राम प्रधान श्रीमती भट्ट जी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष आदि का फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए किया गया का कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दीपक रावत जिला पंचायत अध्यक्ष के समन्वय अधिकारी श्री धर्मेंद्र कंडवाल भेषज विकास इकाई रुद्रप्रयाग के जिला समन्वयक श्री प्रमोद कुमार यादव सुपरवाइजर श्री संदीप रावत रावत कंप्यूटर ऑपरेटर श्री अजय भट्ट के अलावा स्थानीय जनता तथा किसानों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया। किसान सभा के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष तथा उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा हरेला महोत्सव पर बड़ी इलायची के पौधों का रोपण कर हरेला महोत्सव भी बड़े उत्साह के साथ किसानों के साथ किसान के खेतों में जाकर मनाया गया। 

जड़ी बूटी पौध रोपण के बाद अध्यक्ष जी तथा उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा किसानों को 6640 बड़ी इलायची के पौधे निशुल्क वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त जिला भेषज एवं सहकारी विकास संघ लिमिटेड रुद्रप्रयाग ने सरकार की नीतियों के अनुरूप हरेला महोत्सव पर अपनी जड़ी-बूटी नर्सरी बर्नोली से लगभग 12000 हरड़ बहेड़ा आंवला रीठा शहतूत तथा कचनार के पौधे निशुल्क एवं 3500 जड़ी बूटी के वृक्ष प्रजाति के पौधे शशुल्क हरेला महोत्सव पर जनपद के जड़ी-बूटी उत्पादकों ग्राम पंचायतों तथा विभिन्न विभागों को वितरित किए हैंहैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *