भारत की आजादी के अमृत महोत्सव पर विकासखंड पोखरी की न्याय पंचायत बमोथ में किया गया मैराथन दौड़ का आयोजन

0
Share at

 भारत की आजादी के अमृत महोत्सव पर विकासखंड पोखरी की न्याय पंचायत बमोथ में किया गया मैराथन दौड़ का आयोजन 

केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज

गौचर/ सोनिया मिश्रा

भारत की आजादी के अमृत पंचायत बमोथ महोत्सव के अवसर पर विकासखंड पोखरी की न्याय पंचायत बमोथ में युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से गांवों के युवक / युवतियों ने खूब दौड़ लगाई। इस मैराथन दौड़ के युवक वर्ग में गौतम रावत तथा युवतियों के वर्ग में ईशा जग्गी ने प्रथम स्थान हासिल किया। 

 बमोथ के पीपल चौंरा में पोखरी मोटर मार्ग पर युवाओं की चार कि.मी. तथा युवतियों की दो कि.मी. दौड़ में को ग्राम प्रधान पूनम रावत व क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय लक्ष्मी चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। युवक वर्ग में दूसरे स्थान पर सावन रावत व तीसरे स्थान पर अजय कांत रहा। जबकि युवतियों में दूसरे स्थान पर दीक्षा भंडारी व तीसरे स्थान पर कु. साक्षी ने सफलता प्राप्त की।

क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट, ग्राम प्रधान पूनम रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय लक्ष्मी चौधरी, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, जिला भेषज संघ के संचालक एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप लखेड़ा, पूर्व प्रधान सैनानी प्रसाद चमोला, पूर्व प्रधानाध्यापक धन सिंह ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता धीरेन्द्र चौधरी, प्रीतम ठाकुर, क्रिकेट क्लव अध्यक्ष खुशाल सिंह, बिजय भट्ट, पूर्व महिला मंगलदल अध्यक्ष जशोदा मल्ल, विमला भट्ट,जगमोहन भट्ट, दीपा बहुगुणा, संगीता देवी आदि ने न्याय पंचायत केंद्र के कुमेड़ा, करछुना,सूगी, रानों, तौली गैलुंग,क्वींटी व बमोथ के प्रतिभागी 37 युवक / युवतियों को मैडल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed