ब्रेकिंग न्यूज : रूद्रप्रयाग जनपद में भालू का आतंक : यहां गाय को नोच नोच कर मार डाला
ब्रेकिंग न्यूज : रूद्रप्रयाग जनपद में भालू का आतंक : यहां गाय को नोच नोच कर मार डाला
प्रिंसा बर्त्वाल/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रुद्रप्रयाग। जनपद में जहां भालू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है तो वहीं कहीं गांव में गौशाला फाड़कर मवेशियों को मौत के घाट भी यह उतार रहा है
रूद्रप्रयाग मुख्यालय से लगी बचणस्यूं पट्टी के महड गाँव में भालू ने गौशाला फाड़कर एक गाय को अपना शिकार बनाया है। भालू द्वारा जगह जगह से गाय को नोचकर बेदर्दी से मारा गाया।
बताया बताया जा रहा है कि आज मंगलवार सुबह 4 बजे महड़ गाँव के शूरवीर कठैत की भालू द्वारा गोशाला फाड़कर गाय को नोचकर मार डाला गया। सुबह जैसे ही इस घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो सारे गाँव में दहशत फैला गये।
देखिए रूद्रप्रयाग के बष्टी गांव में भालू का वीडियो सूट👇
ग्रामीणों ने कहा वन विभाग को इस सम्बन्ध में भालू को मारने की समुचित कार्यवाही करनी चाहिए या फिर इसे पकड़ कर चिड़िया घर में छोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा इस तरह की खूंखार जानवर से ग्रामीणों को भी खतरा है यह कभी भी ग्रामीणों के आवश्यक घरों को तोड़कर इंसानों पर हमला कर सकता है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि गाय के मालिक को समुचित मुआवजा की तुरन्त व्यवस्था की जाय।