ब्रेकिंग न्यूज रूद्रप्रयाग : गुप्तकाशी जखोली मोटर मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत
ब्रेकिंग न्यूज रूद्रप्रयाग : गुप्तकाशी जखोली मोटर मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत
भानु भट्ट/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रूद्रप्रयाग। गुप्तकाशी जखोली मोटर मार्ग पर छेनागाढ़ के निकट एक ईकों वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें सवार चालक की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर तहसील प्रशासन बसुकेदार व डीडीआरएफ, एक अगस्त्यमुनि पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव के कार्यों में जुट गई।
जानकारी के अनुसार थपोनी-तालजामण निवासी आनंद सिंह पुत्र सराद सिंह उम्र 48 वर्ष बसुकेदार से गुप्तकाशी की ओर अपने ईको वाहन यूके 13 टी ए 1156 से जा रहा था कि करीब पौने बारह बजे छेनागाड़ के निकट अचानक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी।
तहसीलदार बल्लू लाल, डीडीआरएफ की टीम व पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर खाई से मृतक का शव निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।