ब्रेकिंग न्यूज़ रूद्रप्रयाग : द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम के कपाट खुलने की तिथि हुई घोषित, जानिए कब खुलेंगे कपाट…
ब्रेकिंग न्यूज़ रूद्रप्रयाग : द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम के कपाट खुलने की तिथि हुई घोषित, जानिए कब खुलेंगे कपाट….
रूद्रप्रयाग। मध्य हिमालय की गोद में बसे द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट खुलने की तिथि आज बैसाखी के पवित्र पर्व पर घोषित हो गई है। 19 मई को मद्महेश्वर मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।
15 मई को देव डोली पंचकेदार ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ परिसर में स्थापित होगी, जबकि 17 मई को डोली रांसी के लिए प्रस्थान करेगी तथा यही रात्रि विश्राम करेगी, अगले दिन 18 मई को गौंडार में प्रवास करेगी तथा यहां रात्रि प्रवास करेगी व 19 मई को प्रात: 11 बजे मदमहेश्वर के कपाट खुल जायेंगे।
अगले छ: महा ग्रीष्म काल में यहीं पर भगवान मद्महेश्वर की पूजा अर्चना की जाएगी। आज बैशाखी के शुभ अवसर पर पंचकेदार गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचाग गणना के पश्चात विधि-विधान पूर्वक कपाट खुलने की तिथि तय की गई।