बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल
बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल
श्रीनगर। कल साय लगभग 6 बजे सूचवाकर्ता डीसीआर
पौड़ी द्वारा अवगत कराया गया कि गंगादर्शन मोड पर एक वाहन दुर्घटना की सूचना दी
गयी, सूचना पर थाने से व030नि0 रणवीर चन्द रमोला, उ0नि0 अजीत डबराल, चीता
कर्मगण, एच.पी.यू. द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर घायलों को 108 एम्बुलेंस द्वारा बेस अस्पताल श्रीकोट पहुँचाया गया। जानकारी करने पर पता चला कि वाहन मैक्स / बुलेरो पौड़ी से श्रीनगर की ओर आ रही थी जो कि गंगादर्शन मोड़ के पास अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट नीचे पेड़ के पास जाकर रुक गयी।
चालक का नाम मधुसूदन रतूड़ी पुत्र रेवाधर रतूड़ी निवासी श्रीकोट गंगानाली श्रीनगर, दुर्घटना में दूसरे घायल का नाम पता मालूम किया जा रहा है। एक व्यक्ति विरेन्द्र पुत्र घनश्याम उम्र 59 वर्ष निवासी पराग डेयरी श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल जो कि गंगादर्शन मोड के पास घूमने गया था, उपरोक्त वाहत चालक द्वारा विरेन्द्र उपरोक्त को दुर्घटतावश घायल हुआ है जिसको उपचार हेतु बेस अस्पताल श्रीकोट भर्ती कराया गया है।